Sunday 27 December 2015

How to make your email look professional with signature

कैसे अपनी Gmail में signature डाले ,

हेलो दोस्तों ,पहले जान लेते है कि  ये है  क्या। 
signature  हमारी एक पहचान होती है ,e signature में हम अपना home Address या कोई contact डालते है। 

क्यों डालें ये signature ? 

http://hindinettips.blogspot.in/
by hindinettips.blogspot.in
Gmail signature बना कर save  करने का option है ,अब आप जब भी किसी को email करते हो तो सबसे लास्ट में ये signature दिखाई देता है ,जब आप किसी company को रिज्यूम या कोई email  सेंड करते हो तो ये आपकी ईमेल को एक professional  look देता है ,आप google में सर्च कर के इसकी examples देख सकते है ,कोशीश करे क अछा सा signature  डाले। अगर आप किसी को ईमेल करते समय अपनी ये info शेयर नहीं करना चाहते तो आप इसे हटा भी सकते है  
तो आइये इसके आसान से स्टेप्स देख लेते है

1 STEP:   अपनी जीमेल में लोगिन करे।

2 STEP :   अब सेटिंग में जाये ,यहाँ पे काफी सरे options आयेगे , जैसे की आप निचे image में देख सकते है
http://hindinettips.blogspot.in/
Add caption

3.STEP : आप देखेगे कि signature के  option में by default >>no signature सेलेक्ट है। उसके निचे वाले                       radio button पर click करे यह पे आप अपना सिग्नेचर ढाल सकते है ,आप चाहे तो अपना मनपसंद                 font choose कर सकते है ,कोई लिंक भी ढाल सकते है जैसे मेने  अपनी fb और twitter profile का                     link ढाल रखा है ,आप चाहे तो यह कोई image या कोई लोगो भी लगा सकते है।

4.STEP : अब निचे check box को mark कर के अपने सिग्नेचर को सेव कर लें।


http://hindinettips.blogspot.in/
Add caption


अगर कोई dout या आपका का कोई भी सवाल हो तो आप निचे comment में पूछ सकते है

No comments:

Post a Comment